(Fatehabad News) फतेहाबाद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में शिक्षा परियोजना परिषद (हीपा) पंचकूला द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फतेहाबाद के डीपीई गौरीशंकर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर रोही के शिक्षक डॉ. ओमप्रकाश कादयान व डीपीसी ऑफिस के कार्यवाहक सहायक परियोजना संयोजक निहाल सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
इन्हें यह सम्मान यूथ एंड इको कलब के लिए किए गए बेहतरीन कार्य तथा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को केन्द्र में रखकर भविष्य में बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक कार्य करने के लिए दिया गया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के एसोसिएट कंसलटेंट डॉ. रामकुमार ने इन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए इनके द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन एवं रिटायर्ड आईएएस केशनी आनंद अरोड़ा ने की।
इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तकनीकी विशेषज्ञ बाबूराम, वन विभाग के आईएफएस घनश्याम शुक्ला, हीपा के अधिकारी रामशरण तथा प्रत्येक जिले के यूथ एंड इको क्लब के कोर्डिनेटर, एपीसी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्मान के लिए गौरीशंकर, डॉ. ओमप्रकाश कादयान व निहाल सिंह को शिक्षा अधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रामकुमार ने जानकारी दी कि अगले सप्ताह से प्रत्येक विद्यालय में यूथ एंड इको क्लब के इंचार्जों की डिवीजनल लेवल पर होने वाली ट्रेनिंग में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : मां ने किया सराहनीय कार्य, बेटे को किडऩी डोनेट कर दिया नया जीवन