Fatehabad News : जिला में 54 पशु चिकित्सकों की देखरेख में तीन लाख 40 हजार पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण

0
104
Three lakh forty thousand animals will be vaccinated under the supervision of 54 veterinarians in the district
टीकाकरण अभियान के तहत पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू के टीके लगाती पशुपालन विभाग की टीमें।
  • पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू से बचाव के लिए पशुपालन विभाग की टीमें घर-घर जाकर करेगी टीकाकरण

(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पशुओं को मुंहखुर एवं गलघोटू से बचाव हेतु संयुक्त टीका समस्त हरियाणा में लगवाया जा रहा है। यह टीका साल में दो बार लगाया जाता है जिसके तहत पूरे हरियाणा में अभियान चलाकर राज्य के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला में यह टीकाकरण गत 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला फतेहाबाद में 340000 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। जिला में 54 पशु चिकित्सकों की देखरेख में टीम गठित की गई है जोकि पशुपालकों के घर द्वार पर जाकर सभी पशुओं को टीके लगाएगी।

मुंहखुर एवं गलघोटू रोग एक खतरनाक बीमारी

उपायुक्त मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंहखुर एवं गलघोटू रोग एक खतरनाक बीमारी है। मुंहखुर बीमारी में मुंह और खुर में छाले पड़ जाते हैं जिसकी वजह से पशु को चारा खाने व चलने में दिक्कत होती है जबकि गलघोटू रोग में तेज बुखार, गला सूजना, सांस न ले पाना आदि दिक्कतें होती है जिसकी वजह से पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसमें पशुपालक को ईलाज के रूप में काफी आर्थिक हानि होती है। कई बार तो पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है।

इस वजह से हरियाणा सरकार ने पहल करते हुए पूरे राज्य में मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाकर इन बीमारियों को जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रत्येक पशुपालक के पशुओं को पशुपालन विभाग की टीम उनके घर जाकर मुफ्त में टीकाकरण का कार्य करेगी। टीकाकरण के साथ-साथ सभी पशुओं की टेगिंग करके भारत पशुधन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

इस मौके पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह ने जिला के सभी पशुपालकों को अपील करते हुए बताया है कि विभाग की टीम घर द्वार पर जाकर टीकाकरण का कार्य करेगी। इसलिए सभी पशुपालक, गौशाला समितियों के प्रबंधक, प्राइवेट डेरी संचालक अपने-अपने पशुओं के मुंहखुर एवं गलघोटू का टीका अवश्य लगवाएं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने निकटतम पशु चिकित्सालय/औषधालय से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस की ताबड़तोड़ करवाई