Fatehabad News : तीसरी राज्य स्तरीय ‘ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता’ 26 से फतेहाबाद में

0
179
Third state level 'off ice bandy competition' from 26th in Fatehabad

(Fatehabad News) फतेहाबाद। तीसरी हरियाणा राज्य स्तरीय ‘ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता’ का आयोजन इस बार फतेहाबाद में किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप का आयोजन 26 व 27 अक्टूबर को सतीश कालोनी में अपेक्स स्कूल स्थित रॉयल स्केटिंग ग्राउंड में किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप में 12 जिलों से 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग अंडर 12, 14, 17, 19 व सीनियर महिला व पुरूष वर्ग भाग लेंगे और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया द्वारा किया जाएगा। हरियाणा बैंडी संघ के प्रधान जयभगवान शर्मा और महासचिव प्रमोद कौशिक द्वारा प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों व खिलाडिय़ों का स्वागत किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए हरियाणा बैंडी संघ के महासचिव प्रमोद कौशिक ने बताया कि यह चैम्पियनशिप लडक़े व लड़कियों के अंडर-12, अंडर-14, अंडर 19 सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे हरियाणा राज्य में सन्देश देना चाहते है कि खेलों से जहां हम अपने स्वास्थ्य को दुरूस्त रख सकते हैं वहीं आजकल खेलों में शानदार प्रदर्शन कर युवा अपना भविष्य भी उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि आईस बैंडी खेल को अब हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में पसंद किया जाना लगा है। इस खेल के प्रति देश के युवाओं में काफी रूचि बढ़ी है।

उन्होंने बताया कि पहले यह गेम सिर्फ यूरोपीय देशों में खेली जाती थी लेकिन अब भारत सहित विश्व के अनेक देशों में इस गेम ने अपनी जगह बना ली है। भारत में खेलो इंडिया व वल्र्ड गेम्स में भी इसे शामिल किया गया है। प्रमोद कौशिक ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी नवम्बर माह में आयोजित होने वाली 6वीं राष्ट्रीय स्तरीय बैंडी प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : किसानों को बाग एवं सब्जी फसल के उत्पादन तकनीक बारे दी जानकारी