- भूथनकलां में चल रहे एनएसएस कैम्प में विद्यार्थियों को बताया जल का महत्व
(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांव भूथनकलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के छठे दिन स्वयंसेवकों द्वारा पूरे स्कूल में सभी कमरों को साफ करने का कार्य किया गया। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास के साथ दिन की शुरूआत की।
उन्हें बताया गया कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से क्या-क्या लाभ होते हैं
इस दौरान उन्हें बताया गया कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से क्या-क्या लाभ होते हैं। सफाई अभियान के बाद सभी बच्चों ने चाय और मटर का सेवन किया। आज शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर जन स्वास्थ्य विभाग से मदन सैनी बीआरसी विद्यालय में पहुंचे तथा बच्चों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी।
जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती
उन्होंने विद्यार्थियों को जल का महत्व बताते हुए कहा कि जल है तो कल है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जल के अनेक स्त्रोत होते हैं जिनमें से हम पीने योग्य जल प्राप्त करते हैं। अलग-अलग स्रोतों से मिले जल को किस प्रकार से बैक्टीरिया रहित साफ किया जाए, उसके बारे में भी भी विद्यार्थियों को बताया गया। मदन सैनी ने कहा कि हमें पानी का दुरूपयोग रोकना होगा।
यदि हम पानी का यूं ही दुरूपयोग करते रहे तो आने वाले समय में पीने योग्य नहीं बचेगा, इसलिए जल को व्यर्थ ना बहाए। इसके साथ-साथ हरियाणा रोडवेज के मैनेजर भी विद्यालय में पहुंचे और बच्चों को विभिन्न परिवहन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
उनको अवगत करवाया गया कि वह जब भी बस स्टैंड पर आए तो वह हमसे इंक्वारी कर सकते हैं। इसके अलावा राज डाबला ने भी विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों को पत्रकारिता के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों को पढऩे के लिए प्रेरित किया। बच्चों को शाम को अनेक प्रकार के खेल करवाए गए व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।