Fatehabad News : पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा पढ़ने और सुनने का अधिक महत्व: संत राजदास जी महाराज

0
3
There is more importance of reading and listening to Shrimad Bhagwat Katha during Pitru Paksha: Sant Rajdas Ji Maharaj

(Fatehabad News) फतेहाबाद। पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने पढ़ने और मनन करने का अधिक महत्व है। यह बात कैमरी के श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम के संत राजदास महाराज ने कही। वो श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति द्वारा पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन कर रहे थे। इसी उपलक्ष्य में उनके सानिध्य में भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई जोकि शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई कथास्थल अनाजमंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर के पास स्थित शेड में पहुंची।

संन्यास आश्रम रोड़ स्थित श्री संन्यास आश्रम मंदिर से शुरु हुई कलश यात्रा थाना रोड़, फव्वारा चौक, लालबती चौक से होती हुई अनाजमंडी पहुंची। कलश यात्रा में भीमसैन असीजा और रोहताया फौजी मुख्य यजमान के रुप में शीष पर श्रीमद्भागवत लिए हुए थे तथा साथ में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाऐं कलश लिए हुए थी। इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए भी नजर आए। कथास्थल पर पहुंचने के बाद श्रीमद्भावगत को जहां पूजा अर्चना के साथ विराजमान किया गया वहीं कलश भी स्थापित किए गए।

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया

गणेश वंदना के साथ शुरु हुए समारोह में प्रवचन करते हुए संत राजदास महाराज ने कहा कि पितृ पक्ष में हम अपने पूर्वजों के मान सम्मान में आयोजन करते हैं इसलिए यह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है इसलिए सात दिन इस यज्ञ में आहूति डालकर अपने पूर्वजों को सम्मान देते हुए नमन करने का काम करें। इस अवसर पर समिति प्रधान भूप सिंह प्रणामी, उपप्रधान होशियार सिंह करणी, सुरेश वर्मा, मांगेराम अग्रवाल, साहिल सैनी, मोहन लाल सैनी, राजेश ढ़ाका, संगीता प्रणामी, जगदीश सरदाना, गोकुल चंद राठी, राजेश नागर, सोहनलाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।