Fatehabad News : मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की जरूरत : उपायुक्त मनदीप कौर

0
101
There is a need to be alert and vigilant to prevent malaria and dengue
जिला उपायुक्त मनदीप कौर। 

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहना होगा। इसके साथ ही नागरिक अतिरिक्त सावधानी बरते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालना करें और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाते रहे।

उपायुक्त ने कहा कि डेंगू एक वायरल बुखार है जोकि मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता है व रूके हुए साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जलभराव एवं गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू आदि के संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में घर के आस-पास एवं घर के अन्दर मच्छरों के पनपने के स्थान या घरों के आस-पास होने वाले जल जमाव, गमले एवं पशु-पक्षियों के पानी पीने के पात्र एवं घरों की छतों पर रखी अनुपयोगी वस्तुओं का समुचित निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है।

क्या करें:-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि नागरिक सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, होदी, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन व अन्य पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें व कपड़े से रगड़ कर साफ करके व सुखाकर ही प्रयोग करें। यदि कूलर उपयोग में ना लाये जा रहे हो तो रगड़ कर साफ करके सूखा कर रख दें। छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें। शरीर को ढक कर रखें तथा मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। पूरी बाजू के वस्त्र पहनें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर उपयुक्त जाली इस्तेमाल करें। बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लेे व पूर्ण उपचार करवाएं।

क्या न करें:-

उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मलेरिया व डेंगू आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर नागरिक अपने घर व कार्यालय के आस-पास पानी ना जमा होने दें। पानी से भरे गढढ़ें में मिट्टी भर दें अथवा खड़े पानी में जला हुआ काला तेल डाल दें। घर की छत पर व आस-पास पुराना सामान जैसे टायर, ट्यूब, खाली डिब्बे, पॉलीथिन के लिफाफे खुले में न फेंके ताकि बरसात का पानी उसमें इक_ा ना हो। हैंड पंप व नल के आस-पास पानी जमा न होने दें। यदि कूलर उपयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी इक_ा ना होने दें। स्वयं दवा ना खाएं और एस्प्रिन, ब्रूफीन दवाइयों का सेवन ना करें।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह