Fatehabad News : जो कार्य क्षेत्र में पिछले पच्चीस वर्षों में नहीं हुए थे, वह उन्होंने पच्चीस माह में कर दिखाए हैं : बबली

0
111
Babli
गांव कुलां में पहुंचें बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र बबली को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए ग्रामीण

(Fatehabad News) टोहाना। टोहाना विधानसभा सीट पर मतदाता चुनावी रंग में रंगे हैं। चुनाव प्रचार अब अंतिम और रोचक दौर में है। इसे लेकर प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी का गणित बना रहे हैं। इस विधानसभा से बीजेपी के सिंबल से चुनावी रण में उतरे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली डबल इंजन की सरकार द्वारा देश प्रदेश में कराए गए विकास अथवा स्वयं के बतौर विधायक व मंत्री रहते हुए कराए गए कार्यों का गुणगान करते हुए दिन-रात एक कर क्षेत्र के गांव-गांव में दस्तक देकर जनसंपर्क कर मतों की अपील कर रहे हैं।

मतों की अपील के लिए कुलां में पहुंचें बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र बबली का जोरदार स्वागत

इस दौरान वो बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेना नहीं भूलते है। विस क्षेत्र के अंतर्गत गांवों व शहर से मिल रहे अपार समर्थन से देवेंद्र बबली जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को बबली द्वारा अपने समर्थकों के काफिले के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोटो की अपील की।

इस दौरान हर जगह पर उनके आगमन पर जनसभाएं की गई अथवा जनसभा में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसी कड़ी में सोमवार देर शाम उन्होंने गांव कुलां का दौरा कर लोगों से संपर्क साधा।

जहां देवेंद्र बबली के आगमन को लेकर गांव में आयोजित जनसभा में उनके पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में ग्रामीण गाड़ियों और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ मुख्य मार्ग पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे अथवा बड़े काफिले व ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें कुलां में आयोजित कार्यक्रम में लाया गया। इस दौरान पूरा गांव देवेंद्र बबली के पक्ष में नारों से गूंज सुनाई दे रहा था। गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की उमड़ी भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली को फूल मालाएं पहनाकर और लड्डुओं से तोल कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी बबली ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मतों की अपील की।

इस मौके उन्होंने कहा कि वो प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें स्वस्थ रखें, वो ताउम्र जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई गई तीर्थ यात्रा मुहिम के तहत जो बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाते हैं, उनकी दुआओं के कारण उनकी उम्र भी बढ़ी है तथा उनके कार्य करने की शक्ति भी बढ़ी है। देवेंद्र बबली ने कहा कि उन्होंने बतौर विधायक व मंत्री रहते हुए टोहाना क्षेत्र के लिए 26 सौ करोड़ रुपए की सौगात लाई गई है। जिससे अनेकों विकास कार्य हुए हैं या चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जो कार्य क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों में नहीं हुए थे, वह कार्य उन्होंने मंत्री रहते हुए 25 महीनों में कर दिखाए हैं।

उन्होंने कहा कि आज विकास की दृष्टि से गांवों का स्वरूप बदल गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस चुनाव में उन्हें विजई बनाकर पुन विधानसभा में भेजे तो वो वादा करते है कि यहां कहीं भी जो कमी रह गई है, उसे इस बार विधायक बनने पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने पर क्षेत्र के हर गांव में विकास की नई बयार चलेगी। देवेंद्र बबली ने कहा कि अपने कार्यकाल में उनके द्वारा कराएं गए विकास और सेवा के नाम पर इस बार पुन वो वोट के हकदार हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से आने वाली 5 तारीख को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर