Fatehabad News : बीएबीएड के प्रति युवाओं में बढ़ा रूझान, 25 अगस्त तक ले सकेंगे दाखिला

0
87
(Fatehabad News) फतेहाबाद। शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा बीएड कोर्स में दाखिला लेकर अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं। शहर के प्रमुख मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी का कहना है कि शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवा इस कोर्स में दाखिला लेकर शिक्षक बनने की ओर अपना पहला कदम उठा सकते हैं। बीएड में एडमिशन को लेकर इस बार भी युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और काफी संख्या में युवा इसके लिए कॉलेज में भी पहुंच रहे हैं।
प्राचार्या ने बताया कि मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत चल रहे बीए बीएड कोर्स की 100 सीटों पर दाखिले पूर्ण हो गए है। इस कोर्स के प्रति विद्यार्थियो का काफी उत्साह देखा गया क्योंकि इस कोर्स के बाद उन्हें नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बीए बीएड एकीकृत कोर्स पर काफी ध्यान केन्द्रित किया गया है। इस कोर्स में विद्यार्थियो में ऐसे कौशल विकसित किए जाएंगे, जिससे वो योग्य एवं प्रशिक्षित अध्यापक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षण एक स्थिर पेशा हैं और राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कोई भी देश उत्कृष्ट शिक्षकों के बिना प्रगति नहीं कर सकता, ऐसे में कॉलेज प्रशासन का प्रयास है कि युवाओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि वे उत्कृष्ट शिक्षक बनकर देश के विकास के लिए मजबूत आधार तैयार कर सकें।