Fatehabad News : दुल्हन की तरह सजे मंदिर रही शिवरात्रि की धूम श्रद्धालुओं की लगी लंबी लंबी कतारे

0
126
The temple was decorated like a bride and there was a lot of enthusiasm for Shivratri and long queues of devotees were seen.

(Fatehabad News) रतिया। शहर में एक और जहाँ सुबह से ही कांवड़ियों का आगमन शुरू हुआ वहीं दूसरी और शहर के सभी मंदिरों में भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारे लग गयी। शहर के सभी मंदिरों में आज शिवरात्रि का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया शहर के सभी मंदिरों को सुंदर सुंदर लड़ियों ,रंग बिरंगे गुबारों और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया।भक्तों ने दूध,जल,भांग धतूरा व अन्य सामग्री चढ़ाकर महादेव को प्रसन्न किया और अपनी मनोकामनाएं मांगी पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली प्राचीन मां शीतला मंदिर में भी भक्तों का खूब जमावड़ा रहा ।

शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया

प्राचीन हनुमान मंदिर में भी भक्तों का हजूम देखने को मिला।श्री कृष्ण गौशाला स्थित श्री राधा कृष्ण आश्रम में भक्तों ने महादेव को रिझाया,श्री पीर मंदिर टोहाना रोड़ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया श्री पीर मंदिर कमेटी के सदस्य जनक राज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीर मंदिर में सुबह से भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है इस शुभ अवसर पर एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया व भक्तों को प्रसाद बांटा गया और वहीं टिब्बा कॉलोनी स्थित श्री राम आश्रम शिव मंदिर को भी बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया और सुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी लाइनें लग गई।

भक्तों के अंदर भारी उत्साह देखने को मिला हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर शिवमय हो गया।श्री राम आश्रम शिव मंदिर के प्रधान सुभाष सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि को कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं जिसके लिए मंदिर में उचित व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में भगवान शिव का महा रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया है और भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस अवसर पर प्रवीण सिंगला,विनोद बंसल, सतीश सिंगला, नरेश सिंगला,हरीश बंसल राजू करंडी शीतला माता मंदिर कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार अशोक कुमार और पुरानी गौशाला शिव मंदिर कमेटी सदस्य सोमनाथ गर्ग, राजू जिंदल और श्री कृष्ण गौशाला कमेटी प्रधान कृष्ण जिंदल, पुजारी केशव शास्त्री,नवीनशास्त्री, धीरज शास्त्री ,पवन शास्त्री ,सतीश शास्त्री,मान शास्त्रीआदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Sirsa News : तारकेश्वम् धाम में भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी के भजनों पर जमकर झूमे शिव भक्त

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक