Fatehabad News :सरकार के खिलाफ लिपिकों का सांकेतिक धरना लगातार चौथे दिन भी जारी 

0
101
The symbolic sit-in of clerks against the government continued for the fourth consecutive day
  • 20 जुलाई को हजारों की संख्या में करनाल पहुंच करेगे चंडीगढ के लिए करेगे पैदल मार्च।
(Fatehabad News) फतेहाबाद।  फतेहाबाद के प्रधान संदीप पुनिया ने बताया की आज लगातार चौथे दिन 19.07.2024 को राज्य टीम के आह्वान पर स्थानीय लघु सचिवालय के सामने स्थित पार्क में लिपिकीय वर्ग का सांकेतिक धरना जारी रहा जिसमे विनोद कुमार एसडीएम ऑफिस,पवन कुमार एसडीएम ऑफिस,सुरेश कुमार तहसील ऑफिस , रोहतास कुमार तहसील ऑफिस व राकेश कुमार तहसील ऑफिस फतेहाबाद क्रमिक धरने पर बैठे।

करीब 1.30 घंटे तक दूसरे दौर की वार्ता में किसी प्रकार की सहमति नहीं बनी

जिला प्रधान संदीप पुनिया ने बताया की लिपिकीय वर्गीय कर्मचारीयों की लंबे समय से चली आ रही सम्मानजनक वेतनमान की मांग को लेकर 17 जुलाई को चंडीगढ़ में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल व मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर के मध्य करीब 1.30 घंटे तक दूसरे दौर की वार्ता में किसी प्रकार की सहमति नहीं बनी सरकार के पास हमारे तथ्य और तर्कों का कोई तोड़ नहीं मिल रहा है और सरकार हमारे तर्कों पर सहमत होती हुई तो नजर आ रही हैं,परन्तु वेतनमान बढ़ाने के लिए कोई सकारात्मक कदम सरकार नहीं उठा रही है।राज्य प्रधान बलजीत जुन ने कहा कि सरकार से आगामी बैठक के लिए कोई समय नहीं दिया है न ही हमें कोई ठोस आश्वाशन सरकार से मिला है इसलिए एसोसिएशन द्वारा सरकार के विरोध में जो प्रोग्राम तय किए गए हैं वो ज्यों के त्यों चलते रहेंगे। सरकार लिपिक वर्गीय कर्मचारी का भला नहीं चाह रही है,लिपिक वर्ग को इस आंदोलन को तेज करेगे ,उन्होंने सभी जिलों में शांति पूर्ण तरीके से चल रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन बैठे है व सभी विभागों, बोर्डों नगर निकायों और विश्वविद्यालयों के लिपिकीय कर्मचारी 20 जुलाई को करनाल में हजारों की संख्या में चंडीगढ के लिए कुच करेगे ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके,इतना ही नहीं जुन ने कहा यदि सरकार हमारी जायज मांग को पूरा नहीं करती है तो आगामी आंदोलन में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी जी के आवास घेराव किया जाएगा जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी।