![The school's foundation day was celebrated with great joy and pomp in the Shanti Niketan school premises Ransingh Repswal Suresh Mehra Fatehabad News : शांति निकेतन स्कूल प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया स्कूल का स्थापना दिवसः रणसिंह रेपस्वाल सुरेश मेहरा](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/01/The-schools-foundation-day-was-celebrated-with-great-joy-and-pomp-in-the-Shanti-Niketan-school-premises-Ransingh-Repswal-Suresh-Mehra-696x522.webp)
(Fatehabad News) फतेहाबाद। शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहाने मौसम के बीच आज दिनांक 05 जनवरी रविवार को गाँव ढ़िगसरा में स्थित शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल का स्थापना दिवस बडे़ हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के सहयोग से आज विद्यालय ने अपने 22 वर्ष पूरे किए
वर्ष 2003 में 5 जनवरी के दिन विद्यालय की स्थापना तत्कालीन उपायुक्त डॉ. आर. बी. लांग्यान के करकमलों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के सहयोग से आज विद्यालय ने अपने 22 वर्ष पूरे किए है। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह व फतेहाबाद जिला का सबसे बड़े निःशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनोद सिंगला, डॉ सुरेंद्र भाखर, डॉ रहमान, डॉ अमनदीप, डॉ अमित पिलानिया व डॉ साहिल ने शिरकत की।
सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच करवाई और डॉक्टरों से अपनी बीमारी के बारे में विचार विमर्श किया गया।
कैंप में दिल, पेट, गुर्दे व दाँतों की निःशुल्क जांच की गई और स्कूल प्रांगण में ही दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इस कैंप में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच करवाई और डॉक्टरों से अपनी बीमारी के बारे में विचार विमर्श किया गया। उन्हांेने बताया कि स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला स्टॉफ द्वारा पूरे स्कूल प्रांगण को फूलों व पत्तियों आकर्षक रूप से सजाया गया और स्कूल में पहुंचने वाले अभिभावकों, अतिथियों व उपस्थित बच्चों तथा समस्त स्टॉफ सदस्यों के लिए भोजन की भी उचित व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य, वेल्कम सॉग, रागणी व फन गेम्स आदि का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज हमारे लिए बड़ा ही हर्षोल्लास का विषय है कि आज हमारा विद्यालय खंड व जिला में ही बल्कि पूरे हरियाणा में अपनी पहचान बनाए हुए है, यह सब अभिभावकों के विश्वास, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है।
इस अवसर पर पूर्व डीईओ डॉ यज्ञदत्त वर्मा, गाँव ढ़िगसरा के सरपंच श्री सुभाष मुण्ड, शिक्षाविद् श्री सर्वजीत सिंह मान, बाल भारती सीनियर सैकेंड़री स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मक्खन सिंह, पीडीएम स्कूल खाबड़ा कला से प्रधानाचार्या श्रीमति अनिता गिजरोईया व डायरेक्टर श्री साधुराम जाखड़, ग्रीन वैली स्कूल चुली बागड़ियान से मनोज कुमार, कांता देवी व श्री गुरमेहर सिंह तथा फतेहाबाद से श्री पंकज मेहता व जादूगर मंगल सिंह ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : गुरु गोविंद सिंह का जीवन त्याग, शौर्य और सेवा का अनुपम उदाहरण: सुभाष बराला