(Fatehabad News) रतिया। बीती रात वार्ड नंबर 5 में एक गरीब परिवार की मकान की छत उस वक्त गिर गई जब परिवार उक्त कमरे में सोया हुआ था।
छत गिरने का कारण बारिश रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए मोहल्ला वासियो ने बताया कि उक्त परिवार का मुखिया सोनी सिंह पिछले काफी समय से बीमार है और परिवार बहुत गरीब है बारिश की वजह से रात को उनके मकान की छत गिर गई जिसमें सोनी सिंह उसकी पत्नी, उसकी पुत्रवधू व घर के तीन अन्य बच्चों को गंभीर छोटे लगी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से घायल तीन लोगों की की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।मोहल्ला वासियों ने प्रशासन व सरकार से मांग की कि उक्त गरीब परिवार की आर्थिक सहायता की जाए।