Fatehabad News : बारिश के कारण गिरी मकान की छत प्रशासन से की मदद की गुहार

0
150
The roof of the house collapsed due to rain
(Fatehabad News) रतिया। बीती रात वार्ड नंबर 5 में एक गरीब परिवार की मकान की छत उस वक्त गिर गई जब परिवार उक्त कमरे में सोया हुआ था।
छत गिरने का कारण बारिश रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए मोहल्ला वासियो ने बताया कि उक्त परिवार का मुखिया सोनी सिंह पिछले काफी समय से बीमार है और परिवार बहुत गरीब है बारिश की वजह से रात को उनके मकान की छत गिर गई जिसमें सोनी सिंह उसकी पत्नी, उसकी पुत्रवधू व घर के तीन अन्य बच्चों को गंभीर छोटे लगी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से घायल तीन लोगों की की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।मोहल्ला वासियों ने प्रशासन व सरकार से मांग की कि उक्त गरीब परिवार की आर्थिक सहायता की जाए।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा 

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया  गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल

 यह भी पढ़ें: Fatehabad News : चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया रोष