(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला में निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। इस सेक्टर ऑफिसर को विधानसभा के अनुसार बूथ अलॉट किए गए है। जिला में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 60 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है।

सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्री-पोल और पोल डे के दिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी देने के लिए सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षित किया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने सेक्टर ऑफिसर को प्री पोल व पोल डे के दिन किए जाने वाले कार्यों की बारीकी से जानकारी दी। डीआईओ ने कहा कि चुनाव को संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। बूथ पर सभी प्रकार की तैयारियों और पोलिंग से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियां सेक्टर ऑफिसर की देखरेख में संचालित होगी।

लघु सचिवालय के सभागार में सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

इसलिए सेक्टर ऑफिसर अपनी ड्यूटी को भलिभांति समझे और चुनाव की गंभीरता से लेते हुए अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर को बताया कि सेक्टर ऑफिसर की प्री पोल और पोल डे पर ड्यूटियां डिफाइन की गई है। मतदान से पहले वाले दिन सभी सेक्टर ऑफिसर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने वाले स्थान पर तैनात होंगे और अपने-अपने निर्धारित बूथों अनुसार पोलिंग पार्टियों के साथ तालमेल बनाएंगे। 4 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां विधानसभा क्षेत्र अनुसार बनाए गए स्थान से डिस्पेच होंगी और अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचेंगी। जब पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाए तो इसकी जानकारी सेक्टर ऑफिसर कंट्रोल रूम को देंगे।

डीआईओ रमेश शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए सेक्टर ऑफिसर सबसे पहले अपने निर्धारित बूथों पर मॉक पोल करवाएंगे और इसके अपडेट की जानकारी पोल डे डैशबोर्ड एप पर देंगे। उन्होंने कहा कि मॉक पोल के बाद ईवीएम मशीनों को क्लीयर करवाया जाएगा। सेक्टर ऑफिसर यह ध्यान रखें कि मॉक पोल के बाद सभी मशीनें क्लीयर होनी चाहिए और इसके बाद की मतदान करवाया जाए।

मतदान शुरू होने की सूचना भी एप पर सेक्टर ऑफिसर द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा प्रति घंटा वोटर टर्न आउट की जानकारी भी सेक्टर ऑफिसर द्वारा एप के माध्यम से दी जानी है।

इसलिए सभी सेक्टर ऑफिसर यह ध्यान रखें कि हर घंटे का मतदान प्रतिशत एप पर अवश्य अपलोड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन 6 बजे बाद जितने मतदाता लाइन में लगे हैं उनकी रिपोर्ट भी सेक्टर ऑफिसर द्वारा गिनती करके एप के माध्यम से देंगे। पोल की समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन से बैटरी निकालना ना भूले। पोलिंग पार्टियों के स्टेशन छोडऩे की सूचना भी सेक्टर ऑफिसर द्वारा दी जाएगी और भोडिया खेड़ा स्थित सीएमजी राजकी महिला महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम जमा करवाने के समय भी सेक्टर ऑफिसर अपने निर्धारित बूथों के पोलिंग पार्टियों के साथ मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सेक्टर ऑफिसर के सामने आती है तो वे संबंधित आरओ व कंट्रोल रूम को अवश्य दें। सेक्टर ऑफिर अपनी एप को डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही अपना लॉगिन व पासवर्ड संभालकर रखे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी