(Fatehabad News) फतेहाबाद। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने सोमवार को जिले की 14 गांवों की सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत हर घर को स्वच्छ पानी सुनिश्चित करने के लिए जिले के हर गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को विभाग के साथ जोडक़र ग्रामीणों की समस्याओं का हल किया जाएगा। ग्रुप की महिलाएं ग्रामीणों के साथ मिलकर जल संरक्षण अभियान की कार्य योजना ग्राम स्तर पर तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टीम लगाकर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है उनके कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटे जा रहे हैं। इसके साथ-साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे, ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी जिला वासी विभाग का सहयोग करे।
उन्होंने बताया कि जुलाई माह से स्कूल में बच्चों को जल संरक्षण के बारे में मोटिवेट करके व गांव स्तर पर जल चौपाल का आयोजन करके स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की मदद से विभाग जल संरक्षण का अभियान चला रहा है। विभाग द्वारा पीने के पानी की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 जारी किया हुआ है। कहीं भी दिक्कत आती हैं तो नागरिक टोल फ्री नंबर की सहायता से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान बैठक में खंड संयोजक मदन लाल, जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मुकेश बंसल, सोसिलिजिस्ट ज्योति रानी व 14 गांव की सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जाखल में बैटरी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, युवक दुकानों से बैटरी चोरी कर बेच रहा था, मौके पर धरा