Fatehabad News : समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का किया जा रहा प्राथमिकता से हल : उपायुक्त मनदीप कौर

0
125
समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का किया जा रहा प्राथमिकता से हल : उपायुक्त
लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनती उपायुक्त मनदीप कौर।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता के साथ दूर कर रहे हैं। समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस है।

सोमवार को समाधान शिविर में आई कुल 16 शिकायतें, 13 का किया मौके पर समाधान

लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर मे उपायुक्त मनदीप कौर ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया। सोमवार को जिला में कुल 16 शिकायतें आई, जिनमें से मौके पर ही 13 समस्याओं का हल किया गया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।

नागरिक संबंधित उपमंडल स्तर पर दे सकते हैं अपनी शिकायत : डीसी मनदीप कौर

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस के दिन आयोजन किया जा रहा है।

नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर भी शिकायतों की सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते है। उपायुक्त ने कहा की नागरिकों को अपनी समस्या रखने में किसी प्रकार की समस्या ना आए और उन्हें चक्कर ना काटने पड़े इसलिए नागरिक संबंधित उपमंडल स्तर पर लगने वाले समाधान शिविर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहुंचकर अपनी समस्या रख सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी जयपाल सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता, संजीव सहारण, रोडवेज जीएम अजय दलाल, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीईओ संगीता बिश्नोई, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जगदीश राय शर्मा, अशोक जाखड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी