(Fatehabad News) फतेहाबाद। समाधान शिविर आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी नगर निकायों व खंडों मे प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का कम समय में या मौके पर समाधान करने में कारगर सिद्ध हो रहा है। इसी कड़ी मे मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अधिक समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया। इस दौरान लोगों द्वारा तीन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर एक शिकायत का समाधान किया गया। शेष शिकायतों को तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी खंडों में खंड विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने खंडों में समस्याओं को सुनने के लिए उपस्थित हुए।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : सूक्ष्म इकाई स्थापित करने के लिए उठाएं पीएमएफएमई योजना का लाभ : अतिरिक्त उपायुक्त