Fatehabad News : समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान

0
79
Fatehabad News : समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते डीडीपीओ अनूप सिंह।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। लघु सचिवालय के सभागार में वीरवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) अनूप सिंह ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त किए। समाधान शिविर में कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध

डीडीपीओ अनूप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी न हो और नागरिकों को उनके अधिकारों का समुचित लाभ मिले। गौरतलब है कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

इन शिविरों में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव समाधान किया जाता है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। नागरिकों ने समाधान शिविर के आयोजन की सराहना की और कहा कि इससे उनकी समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया सुगम हुई है।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : केंद्रीय जेल 2 हिसार में स्वास्थ्य सखी मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित