Fatehabad News : मलेशिया में कबड्डी खेल कर लौटे खिलाड़ी का किया सम्मान

0
108
The player who returned after playing Kabaddi in Malaysia was honored
(Fatehabad News) टोहाना। मलेशिया की धरती पर कबड्डी खेलकर गांव जांडली में अपने गृह लौटे खिलाड़ी दील्ला जांडली का भव्य स्वागत किया। उसके गांव के ग्रामवासियों द्वारा यहां खिलाड़ी के स्वागत में गांव में बाइक व गाड़ियों पर शोभायात्रा निकाली गई, वहीं गांव के खिलाडी की उपलब्धि से प्रभावित होकर टोहाना क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह बुडानिया ने भी उनके घर पर पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दील्ला जांडली का हौसला बढ़ाया और मलेशिया की धरा पर कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने एव उम्दा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी को पुरस्कृत कर उसे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हरपाल बुडानिया ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ी के गांव के ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कबड्डी खिलाड़ी दील्ला जांडली ने बताया कि वो पूर्व में काफी समय से विभिन्न कबड्डी स्पर्धा में खेल कर जीत हासिल कर चुका है। बीते दिनों वो मलेशिया में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारत से गया था। बीती 13 व 14 जुलाई को वहां कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरपाल बुडानिया ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस इन प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जांडली के उक्त नौजवान खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वहीं खिलाड़ी ने ये साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।