(Fatehabad News) रतिया। खंड स्तर पर हर बार की तरह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारती निकेतन कान्वेंट विद्यालय के छात्रों द्वारा इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिता में सभी क्षेत्रों में भागीदारी थी । छात्रों के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता, रिले , कबड्डी , खो खो, और  विभिन्न प्रकार की खेलों में भाग लिया गया। विद्यालय के प्रबंधक बी एल बत्रा बत्रा ने ब्लॉक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया । स्कूल डीपी मोनू कुमार के अगुवाई में बच्चो ने खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन किया।अंडर-19 में प्रदीप व हरमन ने थ्रो में फर्स्ट पोजीशन, अंडर-19 में हरमन ने जैवलिन थ्रो में फर्स्ट पोजीशन , अंडर-19 में रवि ने जैवलिन थ्रो में द्वितीय पोजीशन और अंदर-19 में रिले रेस में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की है।
अंडर 17 में वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर 17 में वतनप्रीति ने रेस में सेकंड पोजीशन रिले में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की है। अंडर 14 वर्ग में करण डिस्कस थ्रो में द्वितीय पोजीशन रिले रेस में द्वितीय पोजीशन व निखिल शॉट पुट में द्वितीय पोजीशन हासिल की है। सभी छात्रों को मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार ने बच्चों को बताया कि शिक्षा के साथ खेल भी मनुष्य का अभिन्न अंग है। खेलकूद के माध्यम से निरोग रह सकते हैं। स्कूल की उप प्राचार्य पुपिंदर कौर ने बताया कि खेलने से बच्चों में चुस्ती ,फुर्ती व अनुशासन की भावना विकसित होती हैं। बच्चों में जीत की खुशी की लहर थी। छात्रों ने आगे भी इसी प्रकार से सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अब्बल रहने का आश्वासन दिलाया। इस समय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।