- धान खरीद धीमी होने से किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में दिया किया धरना प्रदर्शन, टोहाना के उपमंडल
हनीश जिंदल
(Fatehabad News) जाखल। जाखल अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद धीमी होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा के नेतृत्व में किसानों द्वारा मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में तीन घंटे के लिए सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया गया। किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंसी के अधिकारी प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से धान खरीदी में तेजी लाने का विश्वास दिलाते हुए शांत किया।
इस पर किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दुविधा हुई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा के नेतृत्व में किसान सोमवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि जाखल अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद सही ढंग से नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धान की सरकारी खरीद सही ढंग से न होने के चलते किसानों को एमएसपी से कम रेट पर अपनी फसल को बेचना पड़ रहा है।
किसानों ने कहा कि राइस मिल एसोसिएशन की सरकार से मीटिंग भी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी खरीद धीमी गति से की जा रही है। खरीद धीमी होने के कारण अनाज मंडी पूरी तरह से धान से अटी हुई है। ऐसे में किसानों की फसल न बिकने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा की तरफ से मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। किसानों द्वारा मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन करने के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए किसानों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि धान में नमी की मात्रा 17 तक होने पर धान फसल को तुरंत प्रभाव से खरीदा जाएगा। किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि किसानों को आगे अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत हुई तो उन्हें आंदोलन को लेकर मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।
टोहाना एसडीएम ने खरीद केंद्रों का लिया जायजा
सोमवार दोपहर को टोहाना के उपमंडल अधिकारी प्रतीक हुड्डा जाखल की अनाज मंडी में पहुंचे और किसानों की फसल को लेकर जांच की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए, उन्होंने कहा की किसान भाई भी अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में लेकर आए, ताकि खरीद करते समय कोई दिक्कत न आए। बता दे की इस दौरान कुछ आढ़ती व किसानों ने धान खरीद में आ रही समस्या को लेकर अधिकारी के सामने रखा तो उन्होंने तुरंत अधिकरियो को समस्या का समाधान करने के निर्देश जारी कर दिए। बाहरी राज्यों से आ रही धान को लेकर उपमंडल अधिकारी ने कहा की अभी तक ऐसी कोई बात सामने नही आई अगर आती है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तेयार है।
क्या कहते है मार्केट कमेटी सचिव
इस बारे में जाखल मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने कहा कि किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। किसानों ने धान की खरीद को लेकर अपनी बात रखी थी। इसे लेकर मौके पर खरीद एजेंसी के साथ आढ़ती एसोसिएशन को बुलाया गया। खरीद एजेंसी द्वारा भी किसानों को धान की फसल का एक एक दाना खरीदने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह फसल को सुखा कर मंडी में लेकर आए। उन्होंने बताया कि खरीद केन्द्रों पर भी किसानों से फसल खरीदने को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : राजीव बत्रा पांचवीं बार निर्विरोध चुने गए एमएम एजुकेशन सोसायटी व कॉलेज गर्वनिंग बॉडी के प्रधान