Fatehabad News : पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से की बैठक

0
3
The observer held a meeting with representatives of political parties and contesting candidates
टोहाना और फतेहाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं उनके इलेक्शन एजेंट को जरूरी दिशा-निर्देश देते सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी, साथ हैं डीसी मनदीप कौर, पुलिस पर्यवेक्षक एसआर हरि प्रसाद व चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला।
  • आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करें राजनीतिक दल : पर्यवेक्षक

(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टोहाना और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव होना जरूरी है और इसके लिए राजनद्धतिक दलों, उम्मीदवारों, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है।

विधानसभा से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं उनके इलेक्शन एजेंट को जरूरी दिशा-निर्देश

सामान्य पर्यवेक्षक सोमवार को लघु सचिवालय के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में टोहाना और फतेहाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं उनके इलेक्शन एजेंट को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में उपायुक्त मनदीप कौर, पुलिस ऑब्जर्वर एसआर हरिप्रसाद (आईपीएस), खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला आईआरएस, एसडीएम एवं टोहाना विधानसभा क्षेत्र के आरओ प्रतीक हुड्डा, फतेहाबाद के आरओ एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने भी चुनाव प्रक्रिया व आदर्श आचार संहिता की पालना से संबंधित जानकारी दी।

प्रचार माध्यमों के द्वारा मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जानी चाहिए

सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने कहा कि चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में हो और शांति व्यवस्था तथा आपसी भाई चारा बना रहे, इसके लिए आदर्श आचार संहिता की पालना तथा चुनाव आयोग की हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान तथा सोशल मीडिया आदि प्रचार माध्यमों के द्वारा मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा, ऐसी कोई ऐसी गतिविधि, जो मतभेदों को बढ़ाए या विभिन्न जातियों, समुदायों, धार्मिक और भाषायी समूहों के बीच आपसी द्वेष पैदा करती हो या तनाव पैदा करती हो, ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जानी चाहिए।

सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जाए

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और पुलिस तथा विभिन्न टीमों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग व पेड न्यूज के मामलों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देसानुसार उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया वेबसाइटों सहित इंटरनेट पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर भी टीमों द्वारा नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि वे स्वयं या उनके समर्थक नफरत फैलाने वाले भाषणों व फर्जी खबरों में शामिल न हों, ताकि चुनाव का माहौल खराब न हो।

राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के समय रोड शो, चुनाव रैलियों तथा जनसभा आदि आयोजनों के लिए परमिशन लेनी जरूरी

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के समय रोड शो, चुनाव रैलियों तथा जनसभा आदि आयोजनों के लिए परमिशन लेनी जरूरी है तथा इसके लिए उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेना जरूरी है, बिना अनुमति के प्रचार में वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान लाउड स्पीकर के लिए भी परमिशन लेनी होगी तथा सार्वजनिक मंचों पर या वाहनों पर लगाए गए लाउड स्पीकरों के प्रयोग पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि कंट्रोल सैंटर का हेल्पलाइन नंबर 1950 है जिस पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद हो जाता है। इस दौरान सभी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को मतदान होगा व 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें

इस अवसर पर पुलिस ऑब्जर्वर एसआर हरिप्रसाद, आईपीएस ने कहा कि राजनीतिक दल/उम्मीदवार तथा आम जन चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथ में न ले और कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से भय रहित वातावरण में चुनाव करवाना पुलिस एवं सुरक्षा बलों का प्रथम कर्तव्य है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए, पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनकी ड्यूटी लगाई गई और टीमों को गठन प्रशासन द्वारा किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : नेहरू युवा केंद्र के एनवाईवी के द्वारा भोडिया खेड़ा में चलाया गया स्वच्छता अभियान