Fatehabad News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया जल संरक्षण का महत्व

0
124
The importance of water conservation was explained to the villagers through street plays
जल जीवन मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व बारे जानकारी देते जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।
  • गांव दरियापुर, भोडिया खेड़ा, अलीपुर बरोटा व अहरवां में नुक्कड़ नाटक आयोजित

(Fatehabad News) फतेहाबाद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण के महत्व पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभाग ने गांव दरियापुर, भोडिया खेड़ा, अलीपुर बरेटा व अहरवां में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व समझाया। जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को स्वच्छ पानी सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में पीने के पानी के महत्व को समझना बहुत ज्यादा आवश्यक है क्योंकि धरती पर शुद्ध पीने योग्य पानी की मात्रा बहुत ज्यादा कम है। पीने के पानी को जो आज हमारे पास सोर्स है उनको अपने व्यवहार परिवर्तन से बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता। इसके लिए विभाग जिले के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक करके जागरूक करके जागरूकता की जा रही है। स्कूलों व गांव स्तर पर जल चौपाल और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बच्चों व ग्रामीणों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टीम लगाकर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहे हैं। इसके साथ-साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे, ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : मोबाइल वैन के माध्यम से जांची जाएगी पानी की गुणवत्ता : डॉ. जयवीर यादव