Fatehabad News : धांगड़ रैली में उमड़े जनसैलाब ने भाजपा टिकट पर अनिल सिहाग की दावेदारी को किया मजबूत

0
67
(Fatehabad News) फतेहाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार अनिल सिहाग द्वारा आज गांव धांगड़ में जनसभा का आयोजन किया गया। ग्रामीण स्तरीय इस रैली में उमड़ी भारी भीड़ से इस सभा ने एक विशाल रैली का रूप ले लिया। पूरा धांगड़ गांव आज भाजपामय नजर आया और रैली में उमड़े जनसैलाब ने अनिल सिहाग की टिकट पर दावेदारी को ओर मजबूत करने का काम किया। रैली में उमड़ी भीड़ ने एक सुर में कहा कि अगर भाजपा फतेहाबाद विधानसभा से अनिल सिहाग को मैदान में उतारती है तो वह इस सीट से रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज करेंगे क्योंकि हर वर्ग के लोग आज उनके साथ खड़े हैं। ग्रामवासी चाहे किसी भी पार्टी से जुड़े हो, उनका समर्थन अनिल सिहाग के साथ होगा।

धांगड़ के ग्रामीणों ने कहा : भाजपा ने अनिल सिहाग को मैदान में उतारा तो फतेहाबाद से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी पार्टी

लोगों द्वारा दिए गए भारी जनसमर्थन से उत्साहित अनिल सिहाग ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहले सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में अब सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में विकास की नई गाथा लिखी है। सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में कोने-कोने में विकास कार्य करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में जहां सीएम केवल अपने क्षेत्र में विकास करवाने तक में सीमित रह जाते थे लेकिन भाजपा सरकार ने क्षेत्रवाद से ऊपर उठाकर एक हरियाणा-एक हरियाणवीं की बात को सार्थक करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कामों को देखकर विपक्षी दल बौखला चुके हैं और अनाप-शनाप आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस कुशासन में उन पर क्या-क्या जुल्म ढहाए गए थे। अनिल सिहाग ने कहा कि भाजपा सरकार ने फतेहाबाद में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने रैली में उमड़े जनसैलाब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज लोगों ने जो समर्थन व सहयोग उन्हें दिया है, वह उसके लिए प्रत्येक गांववासी के कर्जदार रहेंगे और पार्टी हाईकमान ने उन्हें मौका दिया तो एक जनसेवक के रूप में लोगों की सभी समस्याओं को दूर कर धांगड़ को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का काम करेंगे। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि विष्णु नैन, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर कारगवाल, पूर्व सरपंच बलवंत सिहाग, बिश्नोई मंदिर के प्रधान श्रवण, दादी गौरी मंदिर के प्रधान शिव कुमार, जीव रक्षा बिश्नोई सभा के महासचिव विनोद काकड़, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री पवन वर्मा, भाजपा मंडल उपप्रधान अनिल भादू सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।