(Fatehabad News) फतेहाबाद। भवन निर्माण कामगार यूनियन का 9वां सम्मेलन आज जिला प्रधान जागीर सिंह व उपप्रधान धर्मपाल जांडली खुर्द की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन का संचालन जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा व सहसचिव मुकेश कुमार ने किया। बैठक में 3 मार्च को श्रम मंत्री कार्यालय पर किए जाने वाले आक्रोश प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और निर्र्णय लिया गया कि इस सम्मेलन में जिला फतेहाबाद से काफी संख्या में निर्माण मजदूर भाग लेंगे। सम्मेलन में 13 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें से 12 स्थान भर लिए गए एक स्थान खाली रखा है। इसमें जिला प्रधान जागीर सिंह, जिला सचिव ओम प्रकाश अनेजा, जिला कैशियर मुकेश कुमार को सर्व समिति से चुना गया।
भवन निर्माण कामगार यूनियन का सम्मेलन, जागीर सिंह बने जिला प्रधान
बैठक को संबोधित करते हुए बात भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य अध्यक्ष सुखबीर सिंह व जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने कहा कि राज्य सरकार अपने को दलितों व पिछड़ों का हितैषी होने का दावा करती है, जबकि उनके हकों पर डाका डालने का काम राज्य व देश की सरकार के रही है। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है, आए दिन दलित, मजदूर, पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसला लिए जा रहे हैं। हाल ही निर्माण मजदूरों का पंजीकरण ब्लॉक करना, पहले भी समय पर सुविधाएं ना देना, लाभ के लिए दर दर भटकने को मजबूर करना सीधे तौर पर प्रदेश सरकार के मजदूरों के रुख के बारे में को साबित करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार के मजदूर विरोधी रुख के खिलाफ हरियाणा के निर्माण मजदूर 4 मार्च को श्रम मंत्री कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को लेकर गांव-गांव में बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड हर में रोज नई शर्ते लगाकर सरकार द्वारा निर्माण मजदूरों को लाभ से वंचित किया जा रहा है। कल्याण बोर्ड में जमा हजारों करोड़ रुपए पर प्रदेश सरकार कुंडली मारे बैठी है, जिसके खिलाफ मजदूरों के गुस्सा है। सम्मेलन को सीटू जिला कैशियर बेगराज, किसान सभा उपप्रधान रामस्वरूप, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान शीला शक्करपुरा, मिड डे मील जिला प्रधान गगनदीप कौर, भ_ा मजदूर यूनियन के प्रधान मदन सिंह, संतराम अहरवां, संदीप सहनाल, धर्मपाल जांडली खुर्द, प्रमोद ढाणी डुल्ट आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर