(Fatehabad News) फतेहाबाद। सर्वकर्मचारी संघ फतेहाबाद की टीम ने 18 अगस्त को कुरूक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास पर किए जाने वाले प्रदर्शन व घेराव को लेकर विभिन्न विभागों का दौरा कर कर्मचारियों को इस प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण दिया। टीम में संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भडौलावाली, खंड प्रधान राजपाल मिताथल, सचिव इंद्र घासी, कैशियर प्रेम कुमार, कुलदीप यादव, जसवंत सिंह, रामनिवास आदि कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।
कर्मचारी नेताओं ने 18 अगस्त को कुरूक्षेत्र में प्रदर्शन को लेकर विभिन्न विभागों का किया दौरा
कर्मचारी नेता राजपाल मिताथल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों व जनता को गुमराह कर रही है। यदि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना चाहती है तो एक कलम से नोटिफिकेशन जारी करे और विभागों के चीफ सैक्टरी को आदेश दें कि सभी विभागों में कार्यरत ठेका प्रथा, कौशल रोजगार, डेलीवेज, व पंचायत विभाग, अस्पताल में लगे हुए हजारों की संख्या में लगे कर्मचारियों, रोडवेज, पशुपालन वनविभाग, शिक्षा विभाग आदि में लगे लाखों कर्मचारियों को पक्का करे। सरकार की घोषणा एक ढकोसला है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों के लिए अखबारों में वाहवाही लूट रही है। धरातल पर कुछ भी नहीं है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा केवल अपनी मांगों के लिए ही नहीं बल्कि जब से गठन हुआ है तब से आज तक निजीकरण, ठेका प्रथा, छंटनी, एनपीएस के खिलाफ, जनता के लिए रोजगार, सस्ती व सुलभ सेवाएं देने के लिए लगातार आंदोलन कर रहा है। रोटी, कपड़ा, आवास, दवाई, पढ़ाई आदि हर घर परिवार की बुनियादी जरुरते हैं। जो व्यक्ति दुनिया में आया है उसे ये चीजें मौलिक अधिकार के रूप में मिलनी चाहिए। सभी बच्चों को बिना भेदभाव बिना खर्च एक जैसे माहौल में अच्छी शिक्षा मिले। पक्का रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है और प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार विश्वविद्यालय को पैसा देना बंद करके उच्च शिक्षा को महंगा और प्राइवेट करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाते हुए 18 अगस्त को प्रदेशभर के कर्मचारी कुरूक्षेत्र में जुटेंगे और प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। इस प्रदर्शन में फतेहाबाद जिले से भी भारी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे।