Fatehabad News : मां शीतला मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का त्यौहार

0
108
The festival of Shivratri was celebrated with great pomp by Maa Sheetla Mandir Seva Trust
(Fatehabad News) रतिया। मां शीतला मंदिर सेवा ट्रस्ट की तरफ से महापर्व  शिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर आचार्य सतीश शास्त्री जी ने बताया सावन शिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि इस दिन को शिव शक्ति के मिलन के रूप में जाना जाता है सावन क्योंकि त्रिलोकी शिव जी का महीना है इसलिए शिव जी को प्रिय है शिवरात्रि उन्हें सबसे प्रिय है इसलिए सावन शिवरात्रि श्रावण का दिन सबसे खास होता है विशेषता सभी भगत जन इस दिन व्रत रखते हैं जिससे उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है इस दिन भक्तजन पंचरत्न बेलपत्र श्वेत वस्त्र दूध दही भांग धतूरा सफेद फूलों में सफेद चंदन के साथ भगवान को अभिषेक करना चाहिए व मन्त्रों उच्चारण के साथ आरती करनी चाहिए वह भगवान को भोग लगाना चाहिए।
इस मौके पर मां शीतला मंदिर सेवा ट्रस्ट की तरफ से विशेष पूजन का भी आज आयोजन किया गया जिसके शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने इस पूजन में परिवार सहित हिस्सा लिया जिसमें लक्ष्मण बंसल  सौरव गर्ग विनोद डोडा मनोहर लाल राजेश सेतिया जोकेस जिंदल शंटी नगलिया  सतीश शास्त्री सोनीराम शर्मा रामकरण शर्मा वह मां शीतला मंदिर सेवा ट्रस्ट के सदस्य श्रद्धालु भक्तों के साथ उपस्थित रहे पूजा पश्चात भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया।