- हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने डीपीआरसी हॉल में सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं
- लघु सचिवालय के सभागार में बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय डीपीआरसी हॉल में जिला के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने कहा कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
सफाई कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का सकारात्मक रूख
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का सकारात्मक रूख है और इसी उद्देश्य से उनकी भलाई के लिए यह कमीशन बनाया गया है। अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग पंजीकृत संगठनों की ओर से दी गई मांगों पर ही गंभीरता से विचार करेगा।
जिससे कि सही मायने में सफाई कर्मचारियों को सरकार से सीधा लाभ मिल सके। बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से उनके सामाजिक आर्थिक व शैक्षणिक जीवन एवं ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों की सुनवाई की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनसे समय पर वेतन ना मिलना, वर्दी भत्ता ना मिलना, ईपीएफ व ईएसआई आदि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और अधिकारियों को उन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।
निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ तय समय में दिलवाए
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ तय समय में दिलवाए। इस दौरान उन्होंने जैविक कचरे का सही से निस्तारण करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में सभी सफाई कर्मचारियों का हैल्थ चैकअप के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को निजी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से सफाई कर्मचारियों की डिमांड भेजने के लिए कहा।
इसके साथ अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने सफाई कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को स्किल्ड करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएमसी संजय बिश्रोई, डीडीपीओ अनूप सिंह, जीएम रोडवेज अजय दलाल, एक्सईएन अमित कौशिक, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : डीआरओ श्याम लाल व डीडीपीओ अनूप सिंह ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें