- सुबह 9 से 11 बजे तक नागरिक दे सकते हैं अपनी शिकायत
(Fatehabad News) फतेहाबाद। सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा नगर परिषद, नगरपालिका और सभी खंड विकास कार्यालयों में विशेष समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। सोमवार को नगर परिषद सहित जिला की सभी नगर पालिकाओं व सभी बीडीपीओ कार्यालयों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इनके कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।
स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में नप ईओ सुरेंद्र कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि नागरिक की प्रोपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से संबंधित कोई समस्या है तो वे समाधान शिविर में पहुंचकर समस्या का निपटान करवाए। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन द्वारा विशेष शिविरों के माध्यम से त्वरित समाधान किया जाता है। इसी कड़ी में नगर परिषद कार्यालय में प्रोपर्टी आइडी से संबंधित समस्याएं सुनी जाती है।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : डीईओ संगीता बिश्रोई ने किया पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ