Faridabad News : हमारी प्राचीन परंपरा को बखूबी आगे बढ़ा रही है कमेटी : चंद्र भाटिया

0
25
The committee is carrying forward our ancient tradition very well: Chandra Bhatia
शोभायात्रा के दौरान सम्मानित टीम के साथ राजेश भाटिया।
  • राम-भरत मिलाप के मनमोहन दृश्य को देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु : राजेश भाटिया
  • श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

(Faridabad News) फरीदाबाद। सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 एवं पंजाबी सभा द्वारा 74वें दशहरा पर्व के धूमधाम से सम्पन्न होने के उपरांत जहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं राम-भरत मिलाप का मनमोहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्र के मौजूदा विधायक ने की।

पूर्व विधायक चंद्र भाटिया व मौजूदा विधायक ने शोभायात्रा में शामिल होकर कलाकारों की हौंसला अफजाई की और इस मनमोहन दृश्य को देख भाव विभोर हो गए। इस दौरान आशीष अरोड़ा राम, मनोज शर्मा लक्ष्मण, जतिन गांधी भरत, राजा भाटिया शत्रुघ्न, दीया गुलाटी सीता माता, गौरव गुलाटी हनुमान तथा कुलदीप सिंह गणेश भगवान की वेशभूषा में वास्तविक रुप में लग रहे थे। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राज कुमार वोहरा ने बताया कि मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई शोभायात्रा बाजारों से होकर गुजरती जहां जगह-जगह लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाई।

इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन था। इसे देखकर वास्तव में श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि यह सब हमारी प्राचीन भारत की परंपरा है, जिसे मंदिर कमेटी बखूबी आगे बढ़ा रही है। वहीं पर प्रधान राजेश भाटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा इस बार राम-भरत मिलाप कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए दिन रात मेहनत की और आज इस कार्यक्रम को देखकर श्रद्धालु बहुत ही भाव विभोर हुए। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जनता के हक के लिए बुलंद करते रहेंगे आवाज : नीरज