Fatehabad News : समाधान शिविर में नगर परिषद ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
87
The city council heard the problems of the people in the solution camp
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते डीएमसी संजय बिश्रोई व संबंधित बीडीपीओ।
  • शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय में लगाए गए समाधान शिविर

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से नगर परिषद/नगर पालिका और संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगरायुक्त संजय बिश्नोई की अध्यक्षता में स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और बीडीपीओ कार्यालय में संबंधित बीडीपीओ ने आमजन की समस्याएं सुनी।

जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर

डीएमसी संजय बिश्नोई ने शिविर में लोगों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि आज समाधान शिविर में दस समस्याएं आई है, जिनमें से चार का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है। समाधान शिविर में आने वाले समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।

सरकार ने प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को दूर करने का उद्देश्य रखा है। सरकार का यह कदम आमजन को सुविधा प्रदान करेगा व बेहतर और समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक रहेगा। सरकार निरंतर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और समृद्धि को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। डीसी मनदीप कौर ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया है। ये शिविर सभी कार्य दिवस में 9 से 11 बजे तक आमजन की शिकायते सुनेंगे और उसका त्वरित समाधान करेंगे। वहीं दूसरी ओर बीडीपीओ कार्यालय में बीडीपीओ की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि ये शिविर सभी कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक अपनी शिकायत दे सकता हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ त्वरित समाधान किया जाएगा। इस दौरान एसडीओ, एसइपीओ व ग्राम सचिव और रेवेन्यू पटवारी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : वर्ष 2023-2024 के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 11 नवंबर