(Fatehabad News) रतिया। उपमंडलाधीश जगदीश चन्द्र ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा समाधान शिविर के आयोजन की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है, क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए एक बेहतर मंच मिला है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एक ही समय में मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं कई विभागों से जुड़ी होती हैं जिस वजह से पहले फाइल एक विभाग से दूसरे विभाग तक जाने में समय लगता था। अब अधिकारियों के एक स्थान पर मौजूद रहने से ऐसी समस्याओं का मौके पर ही कम समय में समाधान हो रहा है। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों ओर कर्मचारीयों की मौजूदगी में शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायत पर कार्रवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर में 17 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से 9 का समाधान 5 इनकम वेरिफिकेशन, 1 राशन कार्ड, 3 बुढ़ापा पेंशन का मौके पर समाधान किया गया।
इस मौके पर डीएसपी संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, कमालदीन, सुनील सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।