(Fatehabad News) फतेहाबाद। शांति निकेतन स्कूल ढ़िगसरा के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने बताया कि कल दिनांक 05 जनवरी रविवार को विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस है, जिसे बडे़ ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा।
दिल, गुर्दे, पेट, दांत व महिलाओं से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में अभिभावक अध्यापक मिलन समारोह (पीटीएम) व फतेहाबाद जिला का सबसे बड़े मैड़िकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल, गुर्दे, पेट, दांत व महिलाओं से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में 5 जनवरी के दिन विद्यालय की स्थापना तत्कालीन उपायुक्त डॉ. आर. बी. लांग्यान के करकमलों द्वारा की गई थी।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के सहयोग से कल विद्यालय अपने 22 वर्ष पूरे करने जा रहा है। स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला स्टॉफ द्वारा कागज के फूलों व पत्तियों से स्कूल परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोजित मैडिकल कैंप में अगर किसी भी व्यक्ति या महिलाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह अपनी निःशुल्क जांच करवा सकता है और अनुभवी डॉक्टरों की टीम से विचार-विमर्श कर सकता है। अधिकतर दवाईयां कैंप में निःशुल्क बांटी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महाविद्यालय सफीदों के तुषार ने राज्यस्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया