Fatehabad News : सरकारी योजना का लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए : उपायुक्त राहुल नरवाल

0
155
The benefits of government schemes must reach: Deputy Commissioner Rahul Narwal
फतेहाबाद। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते डीसी राहुल नरवाल।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त राहुल नरवाल ने लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थी को योजना का लाभ अवश्य दिलवाया जाए। मंगलवार को समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को निपटारे के लिए सौंप दिया गया।
उन्होंने ने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करें ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक जिला व उपमंडल मुख्यालय पर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। समाधान शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं। समाधान शिविर में प्राप्त 39 शिकायतों में से 29 का मौके पर समाधान किया गया। क्रिड विभाग की 27 शिकायतों में से 19 जबकि फूड सप्लाई विभाग की 4 तथा समाज कल्याण विभाग, यूएलबी व स्वास्थ्य विभाग की 2-2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। इसी प्रकार से समाधान शिविर में दो शिकायतें विभाग से संबंधित रही।

लाभार्थी को मौके पर ही बनाकर दिया राशन कार्ड:

उपायुक्त राहुल नरवाल ने समाधान शिविर में आने वाले बीघड़ निवासी अनिल कुमार का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर दिया। अनिल कुमार को अगले माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। राशन कार्ड बनने पर अनिल कुमार ने खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद किया। गांव धारनिया निवासी धर्मपाल और पूजा का पीपीपी में पेशा गलत दर्ज हुआ था, उसको ठीक करवाने के किए उन्होंने डीसी के समक्ष गुहार लगाई तो डीसी ने मौके पर ही पीपीपी में उसका पेशा ठीक करवाया। धारनिया निवासी खुशी राम की भी यही शिकायत थी कि उसका पेशा गलत दर्ज हो गया था जिसके कारण हरियाणा सरकार की सुविधाओं का उसे फायदा नहीं मिल पा रहा था। शिविर में उसका पेशा ठीक होने पर खुशीराम ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।

बुढ़ापा पेंशन बनने से खुश नजर आया दंपति:-

गांव भिरड़ाना निवासी चंद्रकला और प्रहलादराय बुढ़ापा पेंशन ना बनने से काफी निराश थे और काफी चक्कर काटने के बावजूद पेंशन नहीं बन रही थी। समाधान शिविर में उपायुक्त के समक्ष पेश होने पर उपायुक्त ने सबंधित विभाग को निर्देश दिये और मौके पर ही उक्त दंपति की पेंशन बनाकर दी। अग्रवाल कॉलोनी निवासी बेशेसरदास की भी समाधान शिविर में बुढ़ापा पेंशन बनी और वह काफी खुश नजर आया। जांडवाला सौत्तर निवासी सोमवीर ने पीपीपी में पेशा चेंज करने की गुहार लगाई तो शिविर में मौके पर ही उसका पेशा कंस्ट्रक्शन वर्कर किया गया। सीताराम निवासी सुलीखेड़ा के फसल ऑनलाइन न होने से वह काफी चक्कर काट चुका था। मंगलवार को उपायुक्त के समक्ष पेश होने पर उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर उसकी फसल ऑनलाइन करवाई। अपना काम होने पर सीताराम ने उपायुक्त और प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, सीईओ सुरेश कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. मेजर शरद तुली, ईओ राजेंद्र सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : भजन मंडली कलाकारों ने गांव-गांव जाकर कर रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विधायक रेनूबाला ने दर्जन भर गांवो का दौरा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : व्यायामशाला में जाकर नशे को लेकर युवाओं को किया जागरूक : मदन चौहान