Fatehabad News : सखी सहेली मित्र मंडल द्वारा तीज उत्सव आयोजित

0
102
Teej festival organized by Sakhi Saheli Mitra Mandal
(Fatehabad News) रतिया। सखी सहेली मित्र मंडल द्वारा आज सखी सहेली तीज उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से बाबा नामदेव धर्मशाला में किया गया इस मौके पर आज महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए गए झूले झूल गये व तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का मंच संचालन गजल चावला द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि तीज उत्सव के कार्यक्रम में शुरुआत में रिबन कटवाकर व राधा कृष्ण जी की आरती के साथ शुरुआत की गई जिसमें मुख्य रूप में कविता सेतिया सुखविंदर कौर सागू पार्षद व नेहा शर्मा ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की मॉडलिंग बेस्ट बोलियां बेस्ट ड्रेस व खूबसूरत मेहंदी के रूप में बेस्ट ब्यूटी तीज चुनी गई महिलाओं में मिस तीज रचना चिलाना को चुना गया बेस्ट बोलियां में सुखविंदर कौर को चुना गया बेस्ट मॉडलिंग में प्रीति ललित को चुना गया खूबसूरत मेहंदी में मितू शर्मा को चुना गया इस मौके पर मीनू चावला कोमल गोयल कोमल चावला पूजा, ममता, सीमा, निम्मा, व श्री अमरनाथ महिला मंडल व शिवदल लंगर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।