• एडीसी राहुल मोदी ने बैठक लेकर पीएमएफएमई योजना की समीक्षा की

(Fatehabad News) फतेहाबाद। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा व नए उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से सरकार के प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयत योजना (पीएम-एफएमई) योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता से परियोजना लागत की 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड अनुदान सहायता का प्रावधान है।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने अपने कार्यालय में जिला में इस योजना के तहत आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो आवेदन सभी दस्तावेजों की औपचारिकताएं पूर्ण करते हैं, उनके उद्योग स्थापित करवाए। जिला में इस योजना के तहत इस वर्ष 97 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 41 आवेदकों ने पोर्टल पर अपने आवेदन दिए है। उद्योग विभाग ने 30 आवेदनों को बैंक ऋण के लिए प्रेषित किया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को बैंक ऋण उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वे समय पर अपना उद्योग लगा सके।

योजना का लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनें

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में खाद्य प्रसंस्करण में उद्योग स्थापित करने हेतू ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट पर कर सकते हैं। जिला के पात्र के व्यक्ति योजना का लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनें। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण में नए सूक्ष्म उद्यम असंगठित क्षेत्र में आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भूजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्य की, पोल्ट्री उत्पाद, बेकरी, मशरूम, दाल पैकिंग, मिल्क प्रोडक्ट तथा पशुचारा इत्यादि के खाद्य प्रसंस्करण में काम कर रहे सूक्ष्म उद्यम भी योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के आवेदक 18 वर्ष से अधिक का हो। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। स्कीम में ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बैठक में एमएसएमई के अतिरिक्त निदेशक गुरप्रताप सिंह, एलडीएएम संजय, डीडीएएच डॉ. सुखविंद्र सिंह, डीएचओ डॉ. श्रवण कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एडीसी की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न