Fatehabad News : 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बस स्टैंड फतेहाबाद में इस आगार के श्री सुरेन्द्र सिंह यातायात प्रबंधक द्वारा तिरंगा फहराया

0
107
Surendra Singh Traffic Manager hoisted the tricolor on 78th Independence Day

(Fatehabad News) फतेहाबाद । 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बस स्टैंड फतेहाबाद में इस आगार के श्री सुरेन्द्र सिंह यातायात प्रबंधक द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर श्री दयाल सिंह मुख्य निरीक्षक,विजय कुमार कार्यनिरीक्षक,सुबेसिंह सुप्रीडेंट,अनिल सहगल ,हवासिंह, सुबेसिंह निरीक्षक,अनिल भाटिया,जगदीश चंद्र, सुनील कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।