(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी और अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुना।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर काम करें और सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मंगलवार को शिविर में कुल 20 शिकायतें आई, जिनमें से 18 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया।
समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक विवाद, सरकार की योजनाओं के लाभ लेने, आयुष्मान कार्ड, नया पहचान पत्र बनवाने, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं।
मंगलवार को समाधान शिविर में आई कुल 20 शिकायतें, 18 का हुआ समाधान
एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान किया जा रहा है। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। उन्होंने जिला के नागरिकों से कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे शिविर में आएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।
इस अवसर पर अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, डीएमसी संजय बिश्नोई, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी जगदीश काजला, डीईओ संगीता बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता संजीव सहारण, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित