(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने शनिवार को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध बैठक लेते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं, रुपयों द्वारा वोटों की खरीद-फरोख्त करने वालों व उद्घोषित/जमानत तर्क, अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।
स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता: एसपी आस्था मोदी
सड़कों पर बिना नंबर वाले वाहनों की चेकिंग की जाए तथा बिना कागजात के पाए जाने वाले व बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाईजाए। शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटारा किया जाए।
प्रस्तावित विधानसभा चुनाव 2024 मद्देनजर अधिक से अधिक पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग करने के दिए निर्देश
अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे डालने का काम करें। थाना में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी पूरी समस्या को सुने और उसे न्याय देने का काम करें। थाने में आने वाले के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि उसे लगे कि पुलिस से उसकी बात को अच्छे से सुनकर न्याय देने का काम किया है। महिला विरुद्ध अपराध में आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाकर अभियोग का शीघ्र निस्तारण किया जाए। अदम पता फाइलों को कोर्ट में जमा कराए।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं सुरक्षा अभिकर्ता के साथ चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को तत्परता से पकड़ कर प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस अवसर पर उन्होंने चुनाव के दौरान जिला पुलिस की और से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों पर भी विचार विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने तथा सभी कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और समीक्षा उपरांत जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला के साथ लगने वाली पंजाब एवं राजस्थान की सीमाओं पर पूरी चौकसी बरते तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलें तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाना पुलिस का दायित्व है।
इस बैठक में जिला के सभी थाना प्रभारी, सुरक्षा अभिकर्ता सहित शिकायत शाखा प्रभारी इन्द्र कुमार, प्रवाचक राहुल कुमार, सुरक्षा प्रभारी सत्यनारायण मौजूद रहे।