Fatehabad News : विषय विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर दास ने ग्रामीणों को फसल अवशेष प्रबंधन की दी जानकारी

0
74
Subject expert Dr Rameshwar Das gave information about crop residue management to the villagers
  • फसल अवशेष प्रबंधन कर योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

(Fatehabad News)टोहाना। कृषि विषय विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर दास ने मंगलवार को गांव ठरवा के मुख्य चौक पर ग्रामीणों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान व फसल अवशेष के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही फसल अवशेष प्रबंधन योजना का लाभ कर पराली का सही प्रबंधन करे।

कृषि विषय विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर दास ने बताया कि धान फसल अवशेषों में आगजनी की घटनाओं पर पूर्णतः रोकथाम व फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। उन्होंने बताया कि किसान कृषि यंत्रों से धान की पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन की नीति अपनाकर आय का अतिरिक्त स्त्रोत बना सकते हैं।

उन्होने बताया कि सरकार द्वारा रेड तथा येलो जोन में आने वाले गांवों के लिए विशेष योजना बनाई है। विशेष योजना में आने वाले गांवों में यदि फसल अवशेष जलाने का कोई मामला सामने नहीं आता है तो इन गांवों की पंचायतों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होने बताया कि जो भी किसान पराली अवशेषों को आग न लगाकर उनका प्रबधंन उचित प्रकार से भूमि में मिक्स करेगा, उसे भी एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महाबीर प्रसाद, कृषि निरीक्षक मनोज कुमार, किसान मनीराम, हनुमान, अजय पाल, संजीव कुमार, राजेन्द्र सही अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : सैनी को दोबारा सीएम व गंगवा को कैबिनेट मंत्री बनाने पर मताना में बांटे गए लड्डू