Fatehabad News : मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया के छात्रों को शैक्षणिक क्षेत्र में  प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल द्वारा किया गया सम्मानित

0
70
Students of Mother India Convent School Ratia were honored
(Fatehabad News) रतिया। मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया के छात्रों द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करके परचम लहराने और खण्ड स्तर पर अव्वल रहकर स्वतंत्रता दिवस पर खंड प्रशासन से सम्मानित होने के बाद एक और  उपलब्धि हासिल करते हुए विद्यालय के छात्र नमन बंसल तथा एकता ने सी .यू . ई .टी. की परीक्षा में 100 परसेंट हासिल करके देश के शीर्ष कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश पाया पाया है।
इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र अंशु का प्रवेश गुरु गोविंद सिंह कॉलेज तथा छात्र गोविंद  बत्रा का प्रवेश शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुआ है जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष  महाविद्यालयों की श्रेणी में आते हैं।प्राचार्य लोकेश खुराना ने बताया कि  सभी छात्रों ने अपनी मेहनत और विद्यालय के मार्गदर्शन से प्रवेश पा कर अभिभावकों, विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने जानकरी देते हुए कहा कि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूर्व में देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली, खेल मंत्री विजय गोयल आई ए एस 2022 की टॉपर छात्रा इशिता किशोर ने शिक्षा ग्रहण की है और देश में अपनी अलग पहचान बनाई है!
उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों का भविष्य का सफर भी हमें गौरवान्वित करने वाला सिद्ध होगा। इस अवसर पर सभी छात्रों तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रांगण में प्रबंधक बसंत लाल बत्रा और प्रधानाचार्य लोकेश खुराना द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया ताकि यह बच्चे शेष छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत साबित हो सके ! विद्यालय चेयरपर्सन कन्नुप्रिया खुराना तथा उप प्राचार्य साक्षी बत्रा ने छात्रों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।