(Fatehabad News) फतेहबाद। डीएवी स्कूल नागपुर के विद्यार्थियों ने गांव में स्थित एचडीएफसी बैंक में जाकर बैंकिंग कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की। स्कूल की चेयरपर्सन रंजू मेहता व प्रिंसीपल प्रियंका भारद्वाज ने इन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए इन्हें रवाना किया। प्रिंसीपल ने बताया कि डीएवी स्कूल का हमेशा से ही लिखित पढ़ाई के साथ-साथ गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास रहता है, इसलिए स्कूल ने एक बैंक विजिट का आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक की तरफ से प्रबंधक विक्रम अरोड़ा ने बच्चों को बैंकिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने जहां बैंक से संबंधित कामकाज को समझा। साथ ही छात्रों को बैंकिंग प्रणाली, चेक, खातों के प्रकार, मनी ट्रांसफर, आरटीजीएस, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग, नगदी जमा, आहरण, लोन के प्रकार की जानकारी बैंक के अधिकारियों ने दी। छात्रों के सवालों का जवाब देकर अधिकारियों ने उनकी जिज्ञासा को शांत किया। विद्यालय द्वारा बैंक प्रबंधक को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और इस भ्रमण में सहयोग के लिए उनका आभार जताया गया। चेयरपर्सन रंजू मेहता ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मिली जानकारी भविष्य में छात्रों के लाभदायक साबित होगी।