Fatehabad News : जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपेक्स कॉन्वेट स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रथम रेंक

0
114
Students of Apex Convent School secured first rank in district level competitions

(Fatehabad News) फतेहाबाद। बाल कल्याण जिला परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल भवन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के लगभग सभी स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया और अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान सहभागिता कर रहे अपेक्स कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य और भाषण प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करते हुए प्रथम रेंक प्राप्त किया।

यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ ने बताया कि एकल नृत्य में स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा नव्या , सामूहिक नृत्य में कक्षा 8 व 6 के विद्यार्थियों तथा भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा तनुशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ व प्रधानाचार्य उमंग कक्कड़ ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्कूल स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित किया

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : तीसरी राज्य स्तरीय ‘ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता’ 26 से फतेहाबाद में