Fatehabad News : एमएम शिक्षण महाविद्यालय में स्टूडेंट डेवेलपमेंट प्रोग्राम का समापन

0
85
Fatehabad News : एमएम शिक्षण महाविद्यालय में स्टूडेंट डेवेलपमेंट प्रोग्राम का समापन
स्टूडेंट डेवेलपमेंट प्रोग्राम में भाग लेते दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में पांच दिवसीय विद्यार्थी विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की रिसर्च कमेटी द्वारा शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय सिरसा के साथ मिलकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मिलकर अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने दूसरे महाविद्यालय से आए इंचार्ज करिंदरपाल कौर तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा की प्राचार्य डॉ. रजनी बाला का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि एमएम शिक्षण महाविद्यालय हमेशा से शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय के साथ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

स्टूडेंट डेवलेपमेंट प्रोग्राम से दोनों महाविद्यालयों की विद्यार्थियों को आपस में एक दूसरे के विभिन्न कौशलों को सीखने का मौका मिला है। शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय सिरसा से आए कार्यक्रम इंचार्ज करिंदरपाल कौर ने भी इस कार्यक्रम के महत्व को स्वीकारते हुए कहा कि इससे दोनों महाविद्यालय की विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय को बधाई दी।

कौशल प्रत्येक विद्यार्थी के दैनिक जीवन में काम आने वाले

रिसर्च कमेटी के इंचार्ज डॉ. नरेंद्र कुमार ने स्टूडेंट डेवेलपमेंट प्रोग्राम की महत्तता को बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थी अपने शिक्षण कौशल के साथ-साथ अन्य कौशलों को भी सीख सकते हैं। यह कौशल प्रत्येक विद्यार्थी के दैनिक जीवन में काम आने वाले हैं। अंत में उन्होंने डॉ. जनक रानी और डॉ. रजनी बाला का इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए महाविद्यालय के बीएड फस्र्ट के छात्र लखविंदर, बीए बीएड थर्ड ईयर की छात्रा सिमरन वर्मा और शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय बीएड फस्र्ट की छात्रा करणपाल कौर को आर्गेनाइजिंग सैक्ट्री बनाया गया। इन सभी ने पांचों दिन इस कार्यक्रम को बखूबी सफल बनाया ।

पांचों दिन अलग-अलग विषय पर बच्चों ने अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने मेहंदी टिप्स, पेंटिंग टिप्स पर अपने व्याख्यान दिए। दूसरे दिन एमएम शिक्षण महाविद्यालय के बीएड फस्र्ट के छात्र सोनू ने पीपीटी कैसे बनाएं, इस पर व्याख्यान दिया तथा साथ-साथ बच्चों से पीपीटी बनवाई।

इसी श्रृंखला में पांचों दिन अलग-अलग विषय पर बच्चों ने अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया। अंतिम दिन विद्यार्थियों ने फीडबैक फॉर्म भी भरे तथा उन्होंने इन पांचों दिनों का अपना अनुभव भी साझा किया।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : फतेहाबाद में गणतंत्र दिवस पर किसानों मजदूरों ने निकाली ट्रैक्टर मोटरसाइकिल परेड, ऊंट गाडिय़ां भी हुई शामिल