Fatehabad News : चुनावी व्यय को लेकर की जा रही कड़ी निगरानी : खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला

0
161
Strict monitoring is being done on election expenditure: Expense supervisor Sudhakar Shukla
जिला परिषद भवन में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खर्च की जानकारी लेते चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला।
  • आयोग ने चुनावी व्यय के लिए निर्धारित की 40 लाख रुपये की राशि
  • जिला परिषद भवन में खर्च पर्यवेक्षक की टीम ने उम्मीदवारों के खर्च का किया परीक्षण

(Fatehabad News) फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला ने सोमवार को स्थानीय जिला परिषद सभागार में जिला की तीनों विधानसभा टोहाना, फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन अनुसार ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उम्मीदवारों के खर्च का परीक्षण किया गया। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने अब तक खर्च किए गए पैसे का परीक्षण करवाया। खर्च कमेटी सदस्यों ने उम्मीदवारों के शैडो रजिस्टर की जांच कर मिलान किया।

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना बेहद जरूरी

खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला ने कहा कि कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना करें। विधानसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख रुपये की व्यय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का कैश रजिस्टर डे-टू-डे मेंनटेन होना चाहिए, उम्मीदवार का अलग से बैंक खाता होना चाहिए।

उम्मीदवार को चुनाव रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के अंदर खर्च रजिस्टर जमा करवाना होगा

उन्होंने बताया कि अब आगामी 28 सितंबर व 3 अक्टूबर को खर्च रजिस्टर की चेकिंग की जाएगी। उम्मीदवार को चुनाव रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के अंदर खर्च रजिस्टर जमा करवाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के लिए हर प्रकार के आयोजनों व गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित हैं। लाउड स्पीकर, जनसभा, रैली आदि आयोजनों के लिए अनुमति लेनी जरूरी है। निर्धारित स्थानों पर ही आयोजन करने होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों के लिए भी एक बुकलेट तैयार की गई है जिसमें हर प्रकार के नियमों के साथ आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप में दी गई है, उसका अध्ययन अवश्य करें।

आचार संहिता की उल्लंघना संबंधी कोई शिकायत है तो सि-विजिल एप पर दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सुविधा पोर्टल पर आयोजन व अन्य कार्यों की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। खर्च पर्यवेक्षक ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार व अन्य चुनावी गतिविधियों के संबंध में हुए खर्च के ब्योरे को रजिस्टर में दर्ज करना होता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के एजेंट सही तरीके से व्यय रजिस्टर तैयार रखें।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से की बैठक