(Fatehabad News) टोहाना। भूना रोड़ स्थित सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्या मारियालीन लुईस ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रेनिएक एसजेआईएस अवार्ड 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल हेरिटेज रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी की मुख्य प्रशासिका डॉ. श्रेया सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में एनसीसी के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को स्टेज तक लाया गया। मंच संचालन अध्यापिका कनिका तथा छात्रा केजिया व हरमीन ने किया।
प्राचार्या मारिलीन लुईस ने बताया कि वार्षिक पारितोषिक समारोह में पढ़ाई में अग्रणी रहे बच्चों, खेलों में उपलब्ध्यिं हासिल करने वाले बच्चों तथा इसके अतिरिक्त विशेष उपलब्ध्यिं हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार समारोह की थीम इंडिया रखी गई थी। जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियां दी व अंत में देश को आजाद करवाने वाली हस्तियों पर की गई कोरियोग्राफी ने अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ. श्रेया सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल ने हर वर्ष की भांति गत वर्ष भी बहुत उपलब्ध्यिं हासिल की।
बारहवीं कक्षा की छात्रा अर्चिता और एशमिन का टोहाना में टॉप
जैसे बारहवीं कक्षा की छात्रा अर्चिता और एशमिन का टोहाना में टॉप करना, जपनाम सिंह की शुटिंग प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर भागीदारी, केजिया सिमलई का मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, इंडिया के एक्स हेंडल पर वीडियो तथा पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देना इत्यादि। डॉ. श्रेया सिंह ने कहा कि सबसे अधिक खेल सुविधाओं के साथ स्कूल पहले से पूरे जिले में सबसे आगे है इसके अतिरिक्त इस वर्ष भी स्कूल में वर्चुएल रियलिटी क्लासिज, एबेकस, विदेशी भाषा, छोटे बच्चों के लिए टॉय ट्रेन जैसी अनेक नई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले 99 प्रतिशत बच्चे विदेशों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र के अभिभावकों व बच्चों के विदेशों की तरफ रूझान को देखते हुए स्कूल में इस वर्ष से फ्रेंच भाषा सिखाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों में हेरिटेज स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या परमजीत, डिफेंस आईटीआई के प्राचार्य राजकुमार दहिया, डिफेंस डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य जसवीर नैन, डिफेंस पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के उप प्राचार्य तरसेम चंद, चीफ अकाउंटेंट राजेश गर्ग, एस्टेट ऑफिसर कैप्टन उमेद सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मारियालीन लुईस ने मुख्य अतिथि डॉ. श्रेया सिंह व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स