
(Fatehabad News) फतेहाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडिया खेड़ा में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा कविताएं व भाषण द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में निशा व्यवसाय ड्रेस मेकिंग ने प्रथम, सोनिया व्यवसाय कोपा ने द्वितीय तथा सकीना व्यवसाय कोपा व पंकज कुमार व्यवसाय वायरमैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने जीवन भर समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया
प्राचार्य रमेश कुमार ने संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह 14 अप्रैल का दिन केवल एक महान नेता की स्मृति नहीं है बल्कि यह हमें समानता, न्याय और शिक्षा के मूल्यों की याद दिलाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे बल्कि उन्होंने जीवन भर समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन हमें सिखाता है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो, अगर मन में लक्ष्य प्राप्त करने की जिद हो तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती। कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक बिजेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार सुरेश मेहरा सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : गांव खांडसा में डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित