Fatehabad News : दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन प्रदान की जाएगी विशेष सुविधाएं : मनदीप कौर

0
129
Special facilities will be provided to disabled voters on the day of voting: Mandeep Kaur
भारत निर्वाचन आयोग का सक्षम ईसीआई एप।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं (40 प्रतिशत से अधिक) को तथा 85 प्लस आयुु वर्ग के मतदाताओं को मतदान के दिन विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस दिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर, वॉलिंटीयर्स, दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने व छोडऩे की सुविधा, घर से मतदान करवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

व्हीलचेयर या पिक एंड ड्रॉप की सुविधा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि दिव्यांग मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की सक्षम मोबाइल एपलीकेशन डाउनलोड करके दिव्यांगता का प्रकार ऑनलाइन मार्क कर सकते हैं तथा व्हीलचेयर या पिक एंड ड्रॉप की सुविधा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दिव्यांग तथा 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की मार्किंग का कार्य भी किया जा रहा है।

इसलिए सभी मतदाताओं से आग्रह है कि मार्किंग हेतु सभी बीएलओ का सहयोग करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दिन उक्त वर्णित सुविधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा सक्षम एप डाउनलोड करें तथा दूसरे मतदाताओं को भी इस बारे अवगत करवाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला फतेहाबाद में टोल फ्री नंबर 1950 की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है। जिस पर मतदाता कॉल करके मतदाता पंजीकरण व मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाकर समाधान करवा सकता है।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: नगराधीश