Fatehabad News : मतदाताओं के पंजीकरण के लिए  मतदान केंद्र पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप

0
103
In Gurugram too, BJP candidate Mukesh Sharma is moving ahead towards victory
  • जिला में एक जुलाई को आधार तिथि मानकर चलाया जाएगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
(Fatehabad News ) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई, 2024 को आधार तिथि मानकर नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 3, 4, 10 व 11 अगस्त, 2024 को प्रत्येक मतदाता केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। डीसी मनदीप कौर ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर पात्र मतदाताओं से फार्म भरवाएंगे।

परिवार के सदस्य फार्म नंबर 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा सकते

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि जिनका जन्म 1 जुलाई, 2006 से पूर्व हुआ हो अर्थात् 1 जुलाई, 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे नागरिक अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर नये वोट बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिवार के सदस्य फार्म नंबर 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा सकते हैं। यदि नागरिक मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करवाना चाहते हैं तो फार्म नंबर 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। ये सभी फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन भी अप्लाई किये जा सकते हैं। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि वोट बनवाने, कटवाने व शुद्धि करवाने के लिए फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2024 होगी। इस अवधि तक प्राप्त हुए फार्मो का निपटान करते हुए नई मतदाता सूची 27 अगस्त, 2024 को प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि जिला में पहले 688 मतदान केंद्र थे, मतदाताओं की सुविधा हेतु  20 नये मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। अब जिला में कुल 708 मतदान केंद्र हैं।