Fatehabad News : हवलदार से एएसआई पदोन्नति होने पर एसपी फतेहाबाद ने स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

0
109
SP Fatehabad congratulated on being promoted from Havildar to ASI
(Fatehabad News) फतेहाबाद। हवलदार से सहायक उपनिरीक्षक पर पदोन्नति होने पर  फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने हवलदार महेन्द्र सिंह, तेजपाल, सुशील कुमार, चरणजीत सिंह व निर्मल सिंह के कंधों पर स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल सिंह ने पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर पदोन्त होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  प्रवाचक उपनिरीक्षक राहुल कुमार, सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार व फोटोग्राफर बूटा सिंह मौजूद रहे।